उबुन्टू/लिनक्स मैनुअल डिस्क-पार्टीशन के द्वारा इंस्टाल करें

 

लगातार अद्यतन के चलते उबुन्टु/लिनक्स आज एक सबसे सफल और सरल लिनक्स वितरण बन गया है l और नया 11.10 अपने में कई खूबियाँ समेटे हुए है, पर लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानकारी न होने के कारण इसका इस्तेमाल बहुत ही कम हो पा रहा है l वायरस फ्री व मूल्य फ्री होने के बावजूद जानकारी के अभाव में लोग लिनक्स का इस्तेमाल करने से वंचित है | और महंगा विण्डो ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने को मजबूर है | 

कम्पूटर में कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने हेतु सबसे पहले ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल करना होता है, जो सबसे मुश्किल कार्य लगता है, और इसके लिए ज्यादातर लोग हार्डवेयर इंजिनियर से यह काम करवाते है पर इन इंजीनियर्स में भी बहुत कम लोग है जो लिनक्स इंस्टाल करना जानते हो |

आइए आज जानते है उबुन्टु लिनक्स स्थापना के बारे में | उबुन्टू को दो तरीके से इंस्टाल किया जा सकता है एक विण्डो एक्स.पी के अंदर और दूसरा सेपरेट, यहाँ दुसरे तरीके पर चर्चा करते है | विण्डो एक्स.पी में इंस्टाल करने का तरीका यहाँ लिखा है |

1-सबसे पहले ubuntu की सी डी. सी डी रोम में डालकर कंप्यूटर को रिस्टार्ट कर सी डी रोम से रिबूट करावें | यहाँ आपको दो ऑप्शन मिलतें है ट्राई उबुन्टु और इन्स्टाल उबुन्टु पहला तो लाइव सीडी से उबुन्टु चलाने के लिए है, इसलिए हमें दूसरा चुनना है l 


ubuntu1104installation-large_001


2-अब Install Ubuntu पर चटका लगाकर थोडा इंतजार करें |

3-Preparing to install Ubuntu की स्क्रीन पर आपको दो और ऑप्शन Download update while installing  और Install this third-party software मिलते हैं, अगर आप ब्रौड़बेंड का उपयोग कर रहे है तो उक्त दोनों को सलेक्ट कर सकतें है l

पहला ऑप्शन Download update while installing उबुन्टु स्थापना के साथ ही अपडेट भी स्थापित कर देगा l

और दूसरा ओप्शन Install this third-party software स्थापना के साथ ही mp3 प्लगइन और MPEG औडियो डिकोडिंग स्थापित कर देगा l

अब forward पर चटका लगा कर आगे बढें --


ubuntu1104installation-large_002


4-Allocate drive space  की स्क्रीन पर चार ऑप्शन मिलते हैं


ubuntu1104installation-large_003 


A. Install Ubuntu 11.04 alongside --

B. Upgrade Ubuntu x.x to 11.04

C. Erase and use the entire disk (Erase Ubuntu x.x and reinstall)

D. Something else (advanced)

इनमे से अभी हमें चार नंबर का ऑप्शन Something else (advanced) चुनना है और फ़िर forward पर चटका लगा कर आगे बढें l

5-अब कंप्यूटर के सभी ड्राइव एवं पार्टीशन की सूची दिखाई देगी जिस डिस्क पार्टीशन में उबुन्टू लिनक्स इंस्टाल करना है उसे सलेक्ट कर Add पर चटका लगाएँ | खाली Partition कुछ ऐसा दिखाई देगा l


Uinstall3-600x412


6- अब  Creat a New partition की स्क्रीन पर हमें सबसे पहले “/boot” पार्टीशन बनाना है, इसके लिए आप सिर्फ दो जगह ही बदलाव करें बाकि यथावत रहने दें पहला है – new partition size -- यहाँ आप कम से कम 300 mb का साइज दें, इसलिए की जब भी लिनक्स अपडेट होगा तो उसकी फाइलें यही जमा होगी और दूसरा है mount point -- यहाँ आप “/boot” को चुने

तीसरा बदलाव जो है वो अगर आप चाहें तो कर सकतें है वह है – use as में file system में मैंने यहाँ इसे Ext2 पर कर रखा है, क्यों की उबुन्टु के ऊपर /boot के लिए डिफाल्ट फाइल सिस्टम Ext2 ही है पर आप चाहें तो इसे डिफाल्ट यानि की Ext4 पर रख सकतें हैं -- इसके बाद ok कर दें    


Uinstall5-600x294


यह ऐसा दिखाई देगा --


Uinstall6-600x412 


7-अब फ़िर से free Space को सलेक्ट कर Add पर चटका लगाएँ | और फ़िर से Creat a New partition की स्क्रीन हमें मिलेगी यहाँ हमें “Swap” पार्टीशन बनाना है, इसके लिए भी आप सिर्फ दो जगह ही बदलाव करें बाकि यथावत रहने दें पहला है – new partition size -- यहाँ आप जितनी आपकी RAM का साइज़ है उसका दुगना साइज़ दें, माना की आप 512 की RAM उपयोग कर रहें है तो आप यहाँ 1024 लिखें और दूसरा है Use as -- यहाँ आप “swap area” को चुने  -- इसके बाद ok कर दें


Uinstall7-600x295    


8-अब फ़िर से free Space को सलेक्ट कर Add पर चटका लगाएँ | और फ़िर से Creat a New partition की स्क्रीन हमें मिलेगी यहाँ हमें “/ (Root)” पार्टीशन बनाना है, इसके लिए भी आप सिर्फ दो जगह ही बदलाव करें बाकि यथावत रहने दें पहला है – new partition size – root पार्टीशन को मोटे तौर पर आप विंडो का “C” समझ सकतें हैं जहां सारी प्रोग्राम फाइलें और अन्य फाइलें जमा होगी तो इसे आप अपनी जरुरत अनुसार साइज़  दें, (वास्तव में Root  पूरी तरह से विंडो के पार्टीशन “C” जैसा नहीं है सिर्फ समझने में आसानी के लिए मैंने ऐसा लिखा है ) और दूसरा है Mount point -- यहाँ आप “ / “ चिन्ह चुने

Use as -- यहाँ आप डिफाल्ट यानि की Ext4 को यथावत रहने दें -- इसके बाद ok कर दें


Uinstall8-600x294


9- अब फ़िर से free Space को सलेक्ट कर Add पर चटका लगाएँ | और फ़िर से Creat a New partition की स्क्रीन हमें मिलेगी यहाँ हमें “/home” पार्टीशन बनाना है, इसके लिए भी आप सिर्फ दो जगह ही बदलाव करें बाकि यथावत रहने दें पहला है – new partition size – home पार्टीशन से मतलब है वह जगह जहां आप अपनी निजी फाइलें, म्यूजिक, पिक्चर इत्यादि रखेगें तो इसका साइज़ आप अपनी आवश्यकता अनुसार तय कर लें, और दूसरा है Mount point -- यहाँ आप “ /home “ चुने

Use as -- यहाँ आप डिफाल्ट यानि की Ext4 को यथावत रहने दें -- इसके बाद ok कर दें


Uinstall9-600x295


10-अब सारे पार्टीशन बनाने के बाद ऐसे दिखाई देंगे

 

Uinstall10-600x414

 

अब आप Install Now पर चटका लगाकर आगे बढें

11-अब टाइम जोन कोलकत्ता या जहां आप रहतें वह जगह टाइप करें/चुनने के बाद आगे बढे |

12-Key Bord layout चुने व आगे बढे | ( forward पर चटका लगा कर )

13-आगे बढ़ते ही एक विण्डो खुलेगा जिसमे यूजर नाम व पासवर्ड आदि भरें | यदि auto log in चाहते है तो autometically log in पर चेक का निशान लगाते हुए आगे बढे |


ubuntu1104installation-large_008

 

14- अब Ready to install का पर्चा खुलेगा जिसमे Install पर चटका लगादे |



ubuntu1104installation-large_009


थोडा इंतजार करें | अब इंस्टालेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है कृपया धेर्य रखे, इंतजार का समय कम ज्यादा आपके कंप्यूटर की गति से हिसाब से हो सकता है इस वक्त scanning the mirror की प्रक्रिया चल रही होती है जो कुछ समय लेती है | इस प्रक्रिया के बाद आगे इंस्टालेशन की प्रक्रिया स्वत: ही पूरी हो जाती है और कंप्यूटर को रिस्टार्ट करने को कहा जाता है |


restart


कंप्यूटर रिस्टार्ट होते ही उबुन्टू की सी डी स्वत: ही बाहर निकल आती है | अब आगे उबुन्टू चलाने हेतु विण्डो एक्स.पी व उबुन्टू में से उबुन्टू सलेक्ट कर Enter दबा दे, बस कुछ ही क्षणों में उबुन्टू लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम आपके कंप्यूटर के डेस्कटॉप हाजिर है |

मजे के साथ नेट चलायें,गाने सुने या लिब्रे-ऑफिस में अपने ऑफिस का काम करें बिना किसी दिक्कत के, बिना किसी वाइरस के डर के व बिना कोई ऑडियो वीडियो व अन्य ड्राईवर्स के इंस्टालेशन के |


उबुन्टू-लिनक्स आप यहाँ से डाउनलोड सकते है l

 

इसी तरीके से आप कोई भी लिनक्स वितरण यथा fedora और redhet वितरण भी स्थापित कर सकतें हैं l

कोई टिप्पणी नहीं

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद...

Blogger द्वारा संचालित.