बोलकर कीजिए ट्वीट - पर बबली द्वारा ( Bubbly – Voice Micro-Blogging )

 

bubble-motion-bubbly-logo ट्विटर की ट्वीट बर्ड इन दिनों खूब चहचहा रही है। पर अगर आप ट्वीट करते-करते बोर हो गए हैं, तो आपके लिए एक नई वॉइस बेस्ड मोबाइल ब्लॉगिंग सर्विस ने मार्केट में दस्तक दे दी है। इस लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट के ऑडियो अवतार ने भी चुपके से हजारों दीवाने बना लिए हैं। भारतीय मोबाइल फोन उपभोक्ताओं के बीच तो यह काफी लोकप्रिय हो रही है। इसमें आप अपनी बात को शब्दों के बजाय अपनी आवाज में अपने चाहने वालों तक पहुंचा सकते हैं:

बबली लोगों को वॉयस मेसेज भेजकर दोस्तों, परिवार या सिलेब्रिटी के नेटवर्क से कनेक्ट होने का मौका देती है। यूजर पर निगाह रखने वालों (फॉलोअर्स) के लिए ये मेसेज एक मिनट तक के हो सकते हैं। लेकिन ट्विटर से उलट ये अपडेट पढ़े नहीं, बल्कि सुने जाते हैं।

पर यह सुविधा वेब आधारीत ना हो कर मोबाइल फोन आधारित है, जोकि एक अजीब पहलु है। क्यों की अगर यह सुविधा वेब आधारीत होती तो शायद यह जल्द प्रसिद्ध हो जाती, और ज्यादा लोगों को जोड़ पाती।  यह आशाजनक तो नहीं है, काश की यह वेब आधारीत होती l 

बबली के लिए फोन में कोई ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती। 


बबली सैन फ्रैंसिस्को की 'बबल मोशन' के दिमाग की उपज है, जिसने इस सर्विस को अपने होम बेस नॉर्थ अमेरिका के बजाय तेजी से बढ़ते भारतीय बाजार में लॉन्च करने का फैसला किया है। 'बबल टॉक' नामक पिछली सर्विस के लिए देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेलफोन ब्रैंड एयरटेल के साथ करार कर चुकी बबल मोशन अपनी बबली सर्विस के लिए भी उसी का दामन थाम रही है। बबल टॉक यूजर को एक-दूसरे के लिए शॉर्ट वॉयस मेसेज छोड़ने की सुविधा देता है।

इस सर्विस की सहायता से अपने प्रॉडक्ट्स की तमाम लोगों तक पहुंच बनाने की चाहत में कई मल्टीनैशनल कंपनियों ने भी बबली पर आने की तैयारी कर ली है।

वैसे तो इस सुविधा को शुरू हुए कुछ समय बीत चूका है पर अभी इसकी जानकारी साझा करने की याद इसलिए आयी क्यों की, अगर सब ठीक रहा तो (MNP) यानि मोबाइल नंबर पोर्टीबिलिटी 8 से 10 दिनों में पूरे देश में शुरू होने की उम्मीद है तो अगर आपका सर्विस प्रोवाइडर यह सुविधा नहीं प्रदान कर रहा है तो आप उसे आसानी से बदल सकतें हैं

 

 

 

1 टिप्पणी:

  1. ब्लॉग एग्रीगेटर बनाने के लिए आभार.... अच्छा लगा जान कर की आपने यह प्रयास किया...... मैं अपना ब्लॉग इसमें सम्मिलित कर देता हूँ...जानकारी देने के लिए धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद...

Blogger द्वारा संचालित.