सेकंड हैंड मोबाइल बेचते-खरीदते वक्त क्या-क्या सावधानियां रखें

 

mobile-phone-use-business

एक सवाल  - अगर कोई मोबाइल बेचता है तो हमें खरीदते वक्त क्या सावधानी बरतनी चाहिए? कोई चोरी का मोबाइल बेच दे, तो क्या हो सकता है? सेकंड हैंड मोबाइल खरीदते या बेचते वक्त क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए, आइए जानें : -

बेचते-खरीदते वक्त रखें ध्यान

जब कोई अपना मोबाइल किसी को बेचता है, तो आमतौर पर खरीद-बिक्री से संबंधित कोई कागजी कार्रवाई नहीं की जाती।

कानूनी जानकारों का कहना है कि ऐसा करना खतरे को न्योता देने के बराबर है। अगर कोई अपना मोबाइल किसी को बेचना चाहता है तो बेचने वाले को बिक्री के पेपर तैयार कराने चाहिए। इन पेपर्स में मोबाइल का मॉडल नंबर, आईईएमआई नंबर, मोबाइल कंपनी का नाम आदि का जिक्र होना जरूरी है। यह भी बताना होगा कि मोबाइल कितने बजे और किस तारीख को बेचा गया। मोबाइल का विक्रेता कौन है और खरीदार कौन? दोनों पक्षों को उस कागज पर दस्तखत करने चाहिए। संभव हो तो दो गवाह भी होने चाहिए। पेपर की दो कॉपी हों, एक खरीदार रखे और एक बेचने वाला। मोबाइल जिसे बेचा जा रहा है या जिससे खरीदा जा रहा है, उसकी आईडी की कॉपी भी लेकर रख लेनी चाहिए।


पेपर्स करेंगे बचाव

दिल्ली हाई कोर्ट में सरकारी वकील नवीन शर्मा कहते हैं, 'अगर कोई चोरी का मोबाइल आपको बेचता है और ये दस्तावेज आपके पास हैं तो आपका बचाव हो सकता है। अगर ये औपचारिकताएं पूरी न हों और मोबाइल चोरी का हो या फिर उस मोबाइल का इस्तेमाल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने में किया गया हो, तो उस शख्स की मुसीबत हो सकती है, जिसके पास से मोबाइल की रिकवरी होगी। दरअसल, मोबाइल सेट के आईईएमआई नंबर के जरिए मोबाइल सेट की लोकेशन का पता चल जाएगा और फिर पूरी जिम्मेदारी उसकी होगी, जिसके पास मोबाइल सेट है। ऐसे में सेकंड हैंड मोबाइल की खरीद और बिक्री से संबंधित कागज बनवाना बेहद जरूरी है।


चोरी की रिपोर्ट जरूरी

अगर किसी का मोबाइल चोरी हो जाता है या फिर खो जाता है तो उसकी रिपोर्ट दर्ज कराना भी जरूरी है। आमतौर पर देखने में आता है कि स्कूली बच्चे ऐसे मोबाइल अपने दोस्तों से खरीदते रहते हैं लेकिन उन्हें इस बात को ध्यान में रखना होगा कि अगर मोबाइल चोरी का हो या फिर किसी अपराधी का हो, तो अपराध की हालत में मोबाइल की रिकवरी जिसके पास से होगी, केस उसके खिलाफ बनेगा। चोरी का मोबाइल रखना भी जुर्म है और इसके लिए धारा-411 (चोरी का सामान रखना) के तहत केस बनता है

2 टिप्‍पणियां:

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद...

Blogger द्वारा संचालित.