टॉप एंटीवायरस -- जो मुझे पसंद है




आजकल रोज नए तरह के वाइरस अंतरजाल पर बना कर छोड दिए जातें हैं सिस्टम को खराब करने की लिए और साथ ही नित नए एंटीवायरस भी बाजार में आ जातें हैं उन्हें ठीक करने के लिए, ऐसे में भ्रमित होना स्वाभाविक है, की कौनसा एंटीवायरस सही रहेगा, इसलिए इस उलझन को कुछ हद तक कम करने के लिए मेरे पास आपके लिए कुछ एंटीवायरस हैं जो की ना सिर्फ अच्छे है बल्कि स्तरीय भी है

इन एंटीवायरस को मैंने निम्न बिंदुओं पर परखा है जिससे आपको यह तय करने में आसानी हो की कौनसा एंटीवायरस आपकी लिए अच्छा रहेगा, वह बिंदु हैं कीमत, प्रदर्शन, स्तरीयता,…………….……इत्यादि

यह सूची वरीयता क्रम में नहीं है


1.Mcafee Antivirus

इस के बारे में बताने से पहले एक खबर:- यह की mcafee को intel ने खरीद लिया है यहाँ पढ़ें

अब इस एंटीवायरस के पक्ष में यही सबसे बड़ी बात है साथ ही यह Dell system के साथ भी अधिकारिक रूप से आता है यानि की विश्व स्तरीय तो यह है ही, इसकी कीमत की बात की जाय तो McAfee Total Protection 2011 संस्करण 3 उपयोगकर्ताओं के लिए 2820 रुपये का है यानि की एक उपयोगकर्ता के लिए यह सिर्फ 940 रुपये में एक साल के लिए, अब बात इसके प्रदर्शन की तो इसके लिए यह तुलनात्मक उत्पाद लेखा-चित्र देखें, दूसरी बात यह है की काफी एंटीवायरस आपके PC बहुत धीमा कर देंतें हैं इस उत्पाद में आपके लिए यही राहत की बात है की एंटीवायरस के साथ और भी काफी सुविधाएँ होने के बावजूद यह आपके PC को धीमा नहीं करता है 

ज्यादा जानकारी के लिए अधिकारिक कड़ी


2.Eset Nod32 Antivirus

यह भी एक बेहतरीन एंटीवायरस है इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है ही यह एकदम शांति से अपना काम करता है कई बार तो यह पता भी नहीं चलता है की यह आपके PC में स्थापित भी है या नहीं, साथ ही इसकी स्तरीयता के बारे में भी आपको काफी कुछ लिखा मिल जायेगा, इसके दोनों संस्करण ESET Smart Security 4 और ESET NOD32 Antivirus 4 बेहतरीन है. ESET Smart Security 4 घरेलू संस्करण की कीमत 3 उपयोगकर्ताओं के लिए 2155 रुपये है यानि की एक उपयोगकर्ता के लिए यह सिर्फ 719 रुपये में एक साल के लिए, कीमतों की ज्यादा जानकारी यहाँ है यह भी PC को धीमा नहीं करता है

ज्यादा जानकारी के लिए अधिकारिक कड़ी


3.CA Antivirus

यह भारत में तो ज्यादा जाना-पहचाना नहीं है पर भारत के बाहर यह काफी प्रसिद्ध है, यह भी अपना काम शांत रह कर ही करता है यानि की यह भी आपके PC को धीमा नहीं करता है और इसमे भी अन्य एंटीवायरस जितनी ही खुबियाँ है CA Internet Security Suite Plus संस्करण 3 उपयोगकर्ताओं के लिए 3290 रुपये है यानि की एक उपयोगकर्ता के लिए यह सिर्फ 1097 रुपये में एक साल के लिए, कीमतों की ज्यादा जानकारी यहाँ है यह भी PC को धीमा नहीं करता है, साथ ही वाइरस पकडने में इसका कोई जवाब नहीं है

ज्यादा जानकारी के लिए अधिकारिक कड़ी


4.Sophos Antivirus

यह भी भारत में ज्यादा जाना-पहचाना एंटीवायरस नहीं है पर भारत के बाहर काफी प्रसिद्ध है, पर यह एक बेहतरीन एंटीवायरस है. इसका दावा है की यह Mcafee और Symantec से भी बढ़िया है यहाँ देखें इसके उत्पाद की कीमत लगभग 4580 रुपये है यह सभी से महंगा है, यही इसकी कमी है 

ज्यादा जानकारी के लिए अधिकारिक कड़ी


5.f-Secure Antivirus

यह भी एक अच्छा उत्पाद है आपके PC को सुरक्षित रखने के लिए,वैसे तो यह सूची वरीयता क्रम में नहीं है फिर भी f-secure antivirus पांचवीं पायदान पर ही आता है. F-Secure Internet Security 2010 संस्करण 3 उपयोगकर्ताओं के लिए 2250 रुपये है यानि की एक उपयोगकर्ता के लिए यह सिर्फ 750 रुपये में एक साल के लिए

ज्यादा जानकारी के लिए अधिकारिक कड़ी

 

यहाँ मैंने सभी एंटीवाइरसों की सुविधाओं के बारे में कुछ ज्यादा नहीं लिखा है क्यों की वह सभी में 90% तक समान है और अगर मैं लिखता भी तो आपको वो भ्रमित ही करती, तो हमारे लिए तो मुख्य बिंदु है यह की एंटीवायरस सस्ता और अच्छा हो, ज्यादा रेम (REM) का उपयोग नहीं करे यानि की PC को धीमा न करे और एक स्तर का हो और सभी तरह के वाइरस से सुरक्षा करता हो, तो ऊपर लिखित सभी एंटीवायरस में यह बात समान रूप से है

आशा है की इस लेख से आपको कुछ मदद मिलेगी एंटीवायरस चुनने में.

2 टिप्‍पणियां:

  1. Eset Nod32 Antivirus से तो मैं परेशान हो चूका हूँ | अन-इंस्टाल ही नहीं हो रहा था |
    अब microsoft security essentials इस्तेमाल कर रहा हूँ |

    जवाब देंहटाएं
  2. मित्र राहुल यह सही है की कभी कभी Eset Nod32 अन-इंस्टाल करने पर परेशानी खड़ी कर देता है और अन-इंस्टाल नहीं होता है पर उसका तरीका है की इसे इसके इंस्टालर से ही अन-इंस्टाल किया जाय, जब इसका इंस्टालर रन होता है तो वह खुद ही इसे रिपेयर या अन-इंस्टाल कर देता है, बाकि मुझे तो इसमें कोई परेशानी नहीं मिली मै इसे पिछले दो ढाई साल से उपयोग कर रहा हूँ
    और संयोग की बात तो यह है मैंने भी microsoft security essentials को ट्राई किया था पर मुझे Eset Nod32 ही ज्यादा पसंद आया

    जवाब देंहटाएं

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद...

Blogger द्वारा संचालित.