फेसबुक का बैकअप डाउनलोड करें



ऐसा लगता है की जैसे इस त्योंहारों के सीजन का सभी को इंतजार था क्यों की नए लोंचेज की बाढ़ सी आ गयी है, जिधर देखो कुछ नया ही लोंच हो रहा है, कोशिश रहेगी सभी अपडेट से आप को सबसे पहले अवगत करवाने की, इसी क्रम में एक खबर फेसबुक से :- फेसबुक ने अपनी सेवाओं में विस्तार करते हुए एक नयी सुविधा शुरू की है जिससे की आप अपने फेसबुक अकाउंट की सारी जानकारीयां - अपनी फ़्रेंड लिस्ट, इवेंट्स, सारे मैसेज, वाल पोस्ट और अपनी फोटोज सहित एक जिप फाइल के रूप में डाउनलोड कर सकतें हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की आपकी सारी जानकारीयां फेसबुक से डिलीट हो गयी है वह अभी भी यथावत है यह सिर्फ आपकी जानकारीयों की कॉपी मात्र है। 

अपनी जानकारियों का बैकअप लेने का तरीका बहुत ही साधारण है, अपनी अकाउंट सेटिंग में जाइये, यहाँ आपको डाउनलोड यॉर इन्फोर्मेशन का विकल्प मिलेगा इसे सलेक्ट करिये और अब आपको एक मेल की लिंक भेज दी जायेगी जिस पर क्लिक कर आप अपनी इन्फोर्मेशन डाउनलोड कर सकतें हैं। 



कोई टिप्पणी नहीं

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद...

Blogger द्वारा संचालित.